वक्त गुज़रता है, वक्त को गुज़र जाने दो क्योंकि हर गुज़रा वक्त नया वक्त लेकर आता है, इस नये वक्त के साथ मुझे रम जाने दो, वक्त गुज़रता है, वक्त को गुज़र जाने दो।
गया वक्त, कुछ लेकर गया, कुछ देकर गया, क्या खोया क्या पाया मैंने, इसका हिसाब मुझे इस नये वक्त से करने दो, वक्त गुज़रता है, वक्त को गुज़र जाने दो।
इस नये वक्त को मुझे अपनी मेहनत से सजाना है, सँवारना है, खुशियों में चार – चांद लगाना है, यह पुराना न हो जाए, उससे पहले मुझे इसे जी लेने दो, वक्त गुज़रता है, वक्त को गुज़र जाने दो।