??? कौन है ये चार लोग???

जब भी हम कोई नयी शुरुआत करते हैं तो ज़रूरी नहीं सब आपका साथ दे, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो आपका मनोबल गिराने के लिए खङे रहते हैं और उनका जुमला होता है, “यार तुम ये करोगे तो चार लोग क्या कहेंगे।” जी हाँ, ये चार लोग जिनका न अता है न पता है, पता नहीं कहाँ से आते हैं और कहाँ चले जाते हैं लेकिन बराबर हमारे साथ रहते हैं हमारी परछाई बनकर। इन चार लोगों ने ठेका लिया है लोगों का आत्मविश्वास कम करना, मनोबल गिराना, पिछे हटने की सीख देना, ज्ञानी होते हुए भी अज्ञानी बने रहना। हमें से अधिकतर लोग इन चार लोगों की ज्यादा फिक्र करते हैं तभी तो आज जो जहां है वहीं पर ही नज़र आते हैं और जो लोग इनकी परवाह नहीं करते हैं वो आसमान छूते हैं। दोस्तों ये चार लोग वो बदनुमा दाग़ हैं जो किसी एरियल डिटर्जेंट से नहीं ढुलने वाला है, कहीं न कहीं ये समाज की वो जङ है जिसने समाज को चलाने का ठेका लिया हुआ है। एक तो परेशानी भी यह है कि हम इन चार लोगों की शिकायत भी नहीं कर सकते, कहाँ करोगे जनाब, जब कोई ऐसा पुलिसथाना ही नहीं बना जिसके कारण ये चार लोग दिन-प्रतिदिन शक्तिशाली होते जा रहे हैं। लेकिन यह भी सच है दोस्तों की इन चार लोगों से लड़ने का जज्बा आप अपने ही अंदर पैदा कर सकते हैं। जब हर व्यक्ति इन चार लोगों का सामना करना सीख जाएगा समझिए वो टाटा बिरला और अंबानी बन जाएगा, हो सकता है इस देश का प्रधानमंत्री ही बन जाए। आज से ही आगे बढ़िये और इन चार लोगों का वज़ूद खत्म कर दिजीए। मैंने तो ठान लिया है और आपने…………………………………………..!!!!!!

Leave a comment